जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में बनाए जाने वाले वन महोत्सव में ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों स्वयं सहायता समूहों, व वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ वन छेत्र मनोरा रेंज के अंतर्गत महिला चेतना उपवन व राजकीय प्राथमिक विद्यालय के समीप पंचायत की भूमि में वृक्षारोपण किया। व संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान 50सेअधिक वृक्ष लगाएं जिसमें आंवला ,जामुन आम ,फूल व फलदार वाले आदि प्रजाति के वृक्षों का पौधारोपण किया प्रमुख ने कहा जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के सर्वोच्च जरूरत है पेड़ लगाने का हमारा मातृ उद्देश्य नही बल्कि उसकी देखभाल करना प्रथम उद्देश्य होना चाहिए उन्होने कहा प्रत्येक व्यक्ति को एक या दो पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए ताकि पर्यावरण को बचाने के लिए उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए हमे संकल्प लेना चाहिए ताकि आने वाले भविष्य को एक शुद्ध वातावरण मिल सके इस अवसर पर पूर्व प्रमुख वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता बिष्ट ,क्षेत्र पंचायत सदस्य शनि सोनकर, रानी कोटलिया, प्रधान अमित कुमार, अनीता आर्य सरपंच चंद्र आर्य राजेंद्र कोटलिया कमला चौहान ,मनोज कुमार ,प्रभागीय वन अधिकारी राजकुमार, वन क्षेत्राधिकारी मनोरा मुकुल शर्मा ,उप वन विभाग अधिकारी प्रकाश चन्द्र, वन दरोगा किशन तिवारी सहित स्वयं सहायता समूह ग्रामवासी आदि लोग मौजूद रहे।