नैनीताल :  कुमाऊं विश्वविद्यालय में  आईक्यूएसी ने कार्यशाला का किया अयोजन

ख़बर शेयर करें :-


नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी  ने  ए क्यू ए आर मानदंड की समझ और कार्यान्वयन को बढ़ावा देना , सर्वोत्तम प्रयोग और रणनीतियाँ” पर कार्यशाला आयोजित की । आगामी नाक विजिट के दृष्टिगत उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया।

डॉ दीपक्षी जोशी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा  संयुक्त निदेशक प्रोफ़ेसर गीता तिवारी ने प्रथम सत्र की शुरुआत की।

आई क्यू ए सी ने सभी विभागीय समन्वयकों को नैक पोर्टल में एक्यू ए आर के सभी मानदंड और मैट्रेसेस को विस्तार पूर्वक समझाया। द्वितीय सत्र में उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।

कार्यक्रम में प्रोफेसर चंद्रकला रावत, प्रोफेसर एचसीएस बेस्ट, प्रोफेसर दिव्या उपाध्याय, डॉक्टर ऋषाेंद्र कुमार, डॉ नंदन सिंह, डॉक्टर मनीष संगुरी
, डॉक्टर निर्मित शाह, हर्ष चौहान  सहित विभागो के संयोजक आदि उपस्थित रहे।

Gunjan Mehra