नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन के दृष्टिगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के सचिव सीनियर सिविल जज बीनू गुलयानी के निदेशन में प्राविधिक स्वय सेवक अंबिका, यशवंत कुमार द्वारा नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान कुमारी अंबिका द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली तथा 15 फरवरी से 29 फरवरी तक चलने वाले विशेष अभियान साइबर अपराध पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध हो जाता है तो वह सर्वप्रथम 1930 नंबर पर संपर्क कर अपनी प्रथम सूचना दे सकता है। जिसके माध्यम से वह सूचना नजदीकी क्षेत्रीय पुलिस के पास खुद ही आ जाती है। जागरूकता शिविर में राष्ट्रीय लोक अदालत तथा स्थाई लोक अदालत वह नशा उन्मूलन के विषय पर भी जानकारी दी गई।
शिविर में जिला नैनीताल लेखपाल नीमा परिहार द्वारा साइबर अपराधों व मनरेगा से संबंधित जानकारी दी गई।
शिविर के अंत में यशवंत कुमार द्वारा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में व विधिक द्वारा स्थापित फ्रंट ऑफिस डिस्टिक कोर्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
विधिक जागरूकता शिविर में नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल अध्यक्ष शैलजा सक्सेना,सचिव – सुनीता आर्या ,जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य विजय लक्ष्मी थापा, रेनू कोहली , हंसी रावत पार्वती उप्रेती , किरन,मोहनी देवी, ललिता, अंजू, भावना, प्रियंका रावत इत्यादि लोग मौजूद रहे।