नैनीताल : डीएसए पार्किंग जगह खाली कर बॉक्सिंग रिंग बनाए जाने संबंध में मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन द्वारा डीएसए पार्किंग में लगभग 50 वाहनों की पार्किंग जगह खाली करा बॉक्सिंग रिंग बनाये जाने के संबंध में शुक्रवार को एक पत्र जिलाधिकारी वंदना सिंह को दिया गया बाद में मामले को लेकर  अधिशासी अधिकारी नगर पालिका  राहुल आनंद  को भी पत्र भेजा गया।

पत्र में यह भी कहा गया कि बॉक्सिंग रिंग या तो बास्केट बॉल कोर्ट के समीप खाली जगह पर बनाया जा सकता है अन्यथा हालाँकि इस पर पैसा बीते दिनों में लगा है लेकिन अगर क्लाइम्बिंग वाल को हटवा कर उसके स्थान पर बनवाया जाए तो यह वाल जो वाकई में बेहद भद्दी लगने के साथ बेहद खूबसूरत ताल के नजारे के लिए भी अवरोध करती है उससे निजाद मिलने के साथ यहाँ बॉक्सिंग रिंग भी लग जाएगा। क्लाइम्बिंग वाल को बारा पत्थर कहाँ की रॉक क्लाइम्बिंग काफी समय से होती है वहाँ उचित स्थान पर स्थानांतरण हो जाये तो यह हर प्रकार से सभी मुद्दों का निवारण होगा,साथ ही नैनीताल में बेहद कम पार्किंग होने के साथ ही पचास वाहनों की और पार्किंग कम हो जाये उससे भी बचा जा सकता है। 

Gunjan Mehra