नैनीताल  : खड़ी बाजार में कैमरे लगाने  की मांग, मां नयना देवी व्यापार मंडल ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें :-



नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल द्वारा आज अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अतुल भंडारी को खड़ी बाज़ार में आवासीय क्षेत्र के साथ सौंदरीयकरण के बाद ख़ासा भीड़ और सीजन में पर्यटकों के देर रात तक होने से सुरक्षा और निगरानी हेतु उत्पन्न कारणों से कैमरे लगवाए जाने साथ ही आम जानकारी के लिए दो छोटे बोर्ड लगवाये जाने के संबंध ज्ञापन सौंपा गया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सौंदरीयकरण के बाद से रख रखाव की काफ़ी कमी है, और कुछ बिजली की पोलो में बल्ब भी बदलाव किया जाए।

कहा कि कैमरे की लागत खर्चा माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल स्वतः अपने सदस्यों के साथ मिलकर निर्वाह करेगा।

Gunjan Mehra