नैनीताल: डॉक्टर बहादुर सिंह कालाकोटी अध्यक्ष एलुमनी सेल ,पूर्व निदेशक एच एफआर ई शिमला डॉक्टर शेर सिंह सामंत ,कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी तथा वीरेंद्र बिष्ट को आज केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ,जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ,विधायक बंशी धर भगत ने फूल की माला पहना कर भा ज पा में शामिल कराया ।इस अवसर पर राजेंद्र सिंह नेगी , जिला महा मंत्री नवीन भट्ट ,गजराज बिष्ट ,युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ,महामंत्री प्रदेश रेनू अधिकारी ,जिला अध्यक्ष ,अलका जीना , कल्पना बोरा , प्रमोद जैसवाल, आदि उपस्थित रहे ।बुद्धिजीवी ने कहा की बीजेपी देश को मजबूत कर रही है तथा हर नागरिक को सम्मान मिल रहा है तथा देश विकास के पथ पर अग्रसर है । उन्होंने सभी से मतदान करने तथा बीजेपी को वोट देने की अपील की है ।बुद्धिजीवी ने सभी को नव संवत्सर एवम नवरात्र की बधाई भी दी है । बीजेपी में शामिल होने पर डॉक्टर बी एस बिष्ट ने सभी को बधाई दी है।