नैनीताल : यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत

ख़बर शेयर करें :-

कालाढूंगी-काशीपुर मार्ग से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर  बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार खड़कपुर देवपुरा काशीपुर निवासी 24 वर्षीय अंकित सागर पुत्र मुकेश कुमार अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर कालाढूंगी से काशीपुर की तरफ जा रहा था कि कालाढूंगी के पास ही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतने जोरदार थी की दोनो बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़े।

वही अंकित की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Gunjan Mehra