नैनीताल । समय पर वेतन न मिलने और वेतनमान कम होने समेत कई अन्य मांगों
की अनदेखी से नाराज आशा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भी लगातार दूसरे दिन
नैनीताल के सीएमओ दफ्तर प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान
उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
उन्होंने कहा कि एक आशा कार्यकर्ता हर समय लोगो की सेवा के लिए तत्पर
रहती है और समय समय पर उन्हें कई जिम्मेदारियां सौंपी जाती हैं जिनका
निर्वहन उनकी ओर से अच्छे से किया जाता है पर सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान
नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह उन्हें मात्र दो हजार रुपए का
भुगतान किया जाता है और वह भी उन्हें समय से नहीं मिल पाता है कहा कि
अक्टूबर से उन्हें प्रतिमाह मिलने वाले 2 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया
गया है। उन्होंने बताया कि काम के अनुरूप उन्हे मिलने वाली धनराशि काफी
कम है जिसमें बढ़ोतरी की जानी चाहिए। और साथ ही जिन आशाओं का रिटायरमेंट
होने वाला है उन्हें एकमुस्त भत्ता प्रदान किया जाए। इस दौरान दर्जनों
आशा वर्कर्स मौजूद रही,बाद में उन्होंने सीएमओ के माध्यम से सीएम को
संबोधित ज्ञापन