नैनीताल। नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने सोमवार को नैनीताल में रहे। इस दौरान भट्ट ने अपने समर्थको के साथ तल्लीताल स्थित धर्मशाला से मालरोड तथा बडा बाजार क्षेत्र में रोड शो कर भाजपा पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने नैनीताल के साथ ही ज्योलीकोट तथा उसके लगे ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया।
इस दौरान अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फि र से भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है और भाजपा 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड की जनता से अटूट प्रेम है जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से 2 अप्रैल को उधम सिंह नगर पहुंच रहे हैं और उत्तराखंड की जनता को संबोधित करेंगे। कहा कि भाजपा सरकार के कार्यों से खुश होकर आज देश की जनता पार्टी से तेजी से जुड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत कर रही है। इस दौरान अजय भट्ट ने कहा की केन्द्रीय प्रदेश नेतृत्व का आभारी है कि उन्होंने दोबारा से सांसद का चुनाव लडऩे और जनता की सेवा करने का मौका दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं में पहले से अधिक चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। जनता ने इस बार के चुनाव को पूरी तरह से अपने हाथों में ले लिया है। जन समर्थन के दौरान सैकड़ों हजारों की संख्या में जनता उनसे मिलने पहुंच रही है। जिससे स्पष्ट है कि 400 पार का नारा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है उससे अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत दर्ज करेगी और जीत का अंतर 5 लाख मतों से अधिक का होगा। जनता पलक बिछाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए तैयार है।
ज्योलीकोट में नैनीताल- भाजपा सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट ने अबकी बार 400 पार की भाजपा की मुहिम को सफल बनाने की अपील करते भुजियाघाट दो गांव, आम पड़ाव, ज्योलीकोट, बेलूवाखान तथा बल्दियाखान में जनसंपर्क करते भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। भट्ट ने कहा कि देश प्रदेश का विकास भाजपा की सरकार में ही संभव है। इस दौरान भलयुटी की ग्राम प्रधान रजनी रावत ने एक दर्जन से ज्यादा समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान गौरांग रघु,विधायक सरिता आर्य, संजय वर्मा,किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री महेंद्र नेगी, पुष्कर जोशी, ईशा साह, मारुति साह ,हरगोबिंद रावत, कैलाश जोशी, चंद्रशेखर भट्ट, सुरेश उप्रेती, लक्ष्मण जीना, दीवान अधिकारी, हेम चंद्र आर्य, आलोक बोरा, गोपाल सिंह रावत, मनोज जोशी, प्रकाश आर्य, संदीप गोस्वामी तथा सिद्धार्थ बोरा कई ग्राम प्रधान व कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।