नैनीताल। भीमताल ब्लॉक कार्यालय सभागार में प्रत्येक बुधवार ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश सिंह बिष्ट द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में आए ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए जनसंवाद में पेयजल, कृषि, सड़क, मनरेगा, विधुत पैंशन के मुद्दे छाए रहे।
प्रमुख ने जल निगम जल संस्थान, पशुपालन , मनरेगा, कृषि ,वित्त के कार्यों की समीक्षा की ग्रामीणों ने पेयजल व विधुत की समस्याओं को रखा प्रमुख ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए। गांव में जाकर पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए।
साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए विधुत विभाग को पोल लगाने व तारो को एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश दिए। मनरेगा में ग्रामीणों ने भुगतान देरी से होने की समस्या रखी प्रमुख ने कार्य पूर्ण होने पर सीघ्र भुगतान करने को निर्देशित किया।
जनसंवाद में प्रधान हेमा आर्य, लता पलड़िया, लक्ष्मण गंगोला,पूरन भट्ट, कमलेश, नवीन पलड़िया, प्रदीप कुमार, प्रेम मेहरा, धर्मेन्द्र शर्मा, कुन्दन असवाल, विमल, पंकज, मनीष, सुनील,दिनेश , कृष्णा पलड़िया, नवीन क्वीरा,दुर्गा दत्त, जल निगम, जल संस्थान, विधुत, कृषि पशुपालन विभाग के अधिकारी ग्रामीण जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।