नैनीताल। युवा व संगीत प्रेमियों के दिलो पर राज करने वाले बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल ने सोमवार को नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। सुबह एक घंटे तक मन्दिर में रहकर नीब करौरी बाबा से प्रार्थना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं बाबा की शिला के पास बैठकर ध्यान लगाया। उन्होंने मन्दिर समिति से कैंची धाम में दिनचर्या की जानकारी भी ली, और नीब करौरी बाबा के बारे में जाना।
मंदिर के प्रदीप साह भ्ययु ने बताया कि गायक जुबिन नौटियाल ने पहली बार नीब करोरी बाबा के दर्शन किये। उन्होंने शान्त वातावरण की अनुभूति कर आनंद लिया।
जुबिन नौटियाल ने मंदिर समिति को बताया कि वह जल्द बाबा के एक बार फिर दर्शन के लिए आएंगे। कहा कि बाबा के दर पर आकर मन को शांति मिली है। जितना सुना था उससे कही अधिक सुदर जगह पर बाबा का स्थान है।