नैनीताल। भीमताल के एक निजी कॉलेज के छात्र ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौक़े पर पहुँची और छात्र को फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल उपचार के लिए लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार छात्र एक पीजी में रहता था। जो बीएससी अंतिम वर्ष का पेपर दे रहा था। सुबह पीजी के रूम में लगे पंखे से छात्र का शव लटका हुआ दिखाई दिया। छात्र के दोस्तों ने जब यह देखा तो इसकी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और भीमताल सीएचसी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भीमताल थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।