नैनीताल। नगर के तल्लीताल थाने में तैनात चीता मोबाइल के हेड शिव राज सिंह राणा ने एक बार फिर पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान लौटकर अपना फर्ज निभाया।
राणा के मुताबिक हाथरस के पर्यटक विकास गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए थे, अशोक होटल भवाली रोड में रूम पूछने गए तो वहीं से इनका रियलमी फ ोन गायब हो गया, जिसका लोकेशन भी वहीं आ रहा था, पर्यटक होटल कर्मचारी पर शक कर रहे थे बाद में चीता मोबाइल राणा ने अपनी सूझ बूझ से होटल में पूछताछ की तो पता चला कि उसी होटल में रुकी पर्यटक महिला को वह फ ोन मिला है और उन्होंने अपने पर्स में रख लिया जिसे तत्काल पर्यटकों को वापस करा दिया गया साथ ही महिला पर्यटक को हिदायत दी गई की यदि किसी का खोया सामान मिलता है उसे तत्काल पुलिस बूथ में जमा कराएं तथा अपना फ ोन पाकर हाथरस के पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।