हल्द्वानी – कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आयुक्त दीपक रावत ने एशियन विकास बैंक (एडीबी) सहायतित एकीकृत शहरी अवसंरचना विकास परियोजना के द्वारा हल्द्वानी शहर में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा में प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी कुलदीप सिंह ने बताया कि एडीबी के अन्तर्गत शहर में पेयजल आपूर्ति योजना 1136.54 करोड की लागत से पेयजल आपूर्ति हेतु 23 वार्डों में ओवर हैड टैंक, पाइप लाईनां के साथ ही 8 नये ट्यूबवैल का निर्माण किया जाना है साथ ही योजना के अन्तर्गत 14 नये पेयजल टैंक सतही जलाशय का निर्माण तथा 25 विद्यमान पेयजल टैंको की मरम्मत एवं सुदृढीकरण किया जाना है।
सिंह ने बताया कि वर्तमान मे रकसिया नाले का आउटफाल हेतु प्रेमपुर लोसज्ञानी में कार्य प्रारम्भ कर दिया है। उन्होने बताया कि 30 करोड की धनराशि से रकसिया नाले पर 3 बाई 4 मीटर का भूमिगत नाला बनाया जा रहा है नाले की 850 क्यूसेक डिस्चार्ज क्षमता होगी। वर्तमान में रकसिया नाले पर तीन स्थलों पर कार्य प्रगति पर है। रकसिया नाले पर 1500 मीटर भूमिगत नाले को कवर कर सडक का निर्माण किया जा रहा है।
आयुक्त ने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए साथ कार्यो को योजनाबद्व तरीके से समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।