नैनीताल : आवारा कुत्तों के आतंक से आम नागरिक परेशान, लगातार बढ़ रही कुत्तों के काटने की घटनाएं

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नैनीताल नगर में आवारा कुत्तों के आतंक से जहां आम नागरिक परेशान है तो अब वहीं उत्तराखंड हाईकोर्ट में आने वाले वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए यह आवारा कुत्ते मुसीबत बन गए हैं। उच्च न्यायालय के गेट नम्बर 7 के आसपास ये आवारा कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके है यही नहीं कुछ पशु प्रेमी अधिवक्ताओं के द्वारा इनको संरक्षण दिया जा रहा है। बिना मेडिकल जाँच के उनके गले में पट्टा भी डाल दिया गया ताकि उनको रेस्क्यू टीम न उठा पाए।
बता दें कि आए दिन हाईकोर्ट के आस पास कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। अधिवक्ताओं ने पूर्व में दाखिल आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के दायर जनहित याचिका मेंशन की है। कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए ईओ नगर पालिका को कोर्ट में तलब किया और स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए जिसके बाद नगर पालिका की टीम हरकत में आई और ईओ समेत टीम हाईकोर्ट के आसपास लोगों को काट रहे कुत्तों को पकडऩे में लगे रहे हांलाकि इसमें उनको सफलता नहीं मिल सकी है।
बता दें कि पूर्व में आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने नगर पालिका से सडक़ों से आवारा कुत्तों को सेल्टर हाउस में डालने के निर्देश जारी किए थे ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Gunjan Mehra