नैनीताल । नगर के ऊर्जा निगम के दफ्तर में इंटरनेट सेवा
नहीं चलने के कारण लोगों को बिल जमा करने में भारी फजीहत का सामना करना
पड़ा।
निगम के सहायक अभियंता राम सिंह बिष्ट ने बताया कि निगम में बीएसएनएल के
वाईफ ाई और फ ाइबर दो कनेक्शन हैं जिसमें से एक भी ठीक से काम नहीं कर
रहा है और कहा कि नेट नहीं चलने के कारण एक भी रसीद नहीं कट पाई जिससे
सभी लोगों और कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा
कि शिकायत करने पर बीएसएनएल वालो का कहना है कि विभाग के सिस्टम में
तकनीकी दिक्कतो के चलते यह समस्या हो रही है जबकि मोबाइल से नेट कनेक्ट
करने पर सिस्टम सही से काम कर रहा है लेकिन मोबाइल से नेट कनेक्ट करके
दोपहर तक केवल 3 रसीद काटी गई हैं क्यों कि मोबाइल में नेट की स्पीड बहुत
कम आती है।
मामले में बीएसएनएल के मंडल अभियंता विकास मेहरा का कहना है कि मंगलवार
को शिकायत आने पर उनकी ओर से टेक्निशियन को भेजा गया था लेकिन हमारी तरफ
से कोई दिक्कत नहीं है। विद्युत विभाग के सिस्टम में तकनीकी परेशानी के
चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है। हमारी तरफ से इस समस्या के समाधान के
लिए संभव प्रयास किया जा रहा है।