नैनीताल : सूर्य पर लगातार हो रहे हैं विस्फोट , सौर ज्वालाएं हो रही उत्पन्न वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता

ख़बर शेयर करें :-



नैनीताल: सूर्य में इन दिनों लगातार जबरदस्त विस्फोट हो रहे है। जिस कारण भू चुम्बकीय सौर तूफानों का पृथ्वी के ध्रूवों से टकराना जारी है। आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एरीज के पूर्व निदेशक व सौर विज्ञानी डॉ वहाब उद्दीन के अनुसार सूर्य की सतह पर
विशाल सनस्पॉट समूह NOAA 3615 बना हुआ है। जिससे छोटे बड़े कई विस्फोट हो चुके हैं। जिनसे जबरदस्त सौर ज्वालाएं उत्पन्न हो रही हैं। जिन पर दुनियाभर के सौर वैज्ञानिकों की नज़रें बनी हुई हैं।
  एम9.4 (लगभग एक्स श्रेणी) 30 मार्च 2024 को व दूसरा सूर्य के दक्षिणपूर्वी हिस्से में   31 मार्च 2024 को 02:38 बजे हुआ है। अगले कुछ दिन सूर्य पर विस्फोटों का दौर जारी रहेगा।

Gunjan Mehra