कालाढूंगी क्षेत्र में भाखड़ा पुल से 01 किलोमीटर पहले जंगल किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जो विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है। शव की उम्र लगभग 35 वर्ष है पहनावा–नीले रंग की शर्ट व पिंक कलर की पैंट पहने हैं, चेहरे पर दाढ़ी है। अज्ञात शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हल्द्वानी भिजवाया गया है।
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि उक्त शव से संबंधित कोई भी सूचना आपको प्राप्त होती है तो तत्काल
नैनीताल पुलिस के कंट्रोल रूम–05942–235847/9411112979 अथवा थानाध्यक्ष कालाढूंगी 9411112875 पर सूचित करें।