नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में नेपाली मूल के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर शव मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया।
जानकारी के मुताबिक तल्लीताल कृष्णापुर क्षेत्र में नेपाली मूल के शेर बहादुर नाम का व्यक्ति अपने कमरे में बेसुध पड़ा हुआ था जिसकी सूचना पड़ोसियों व नेपाली मूल के अन्य व्यक्तियों ने 112 के मध्यम से पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एसआई भावना बिष्ट व चीता पुलिस कांस्टेबल अमित गहलोत द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से बेसुध पड़े व्यक्ति को राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश सिंह बोरा ने बताया कि पूछताछ पर पता चला कि व्यक्ति यहां पर अकेला रहकर मजदूरी करता था उसका कोई भी परिचित यहां नहीं है ना ही उनके संबंध में किसी को कोई जानकारी है फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रख दिया है।