नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीसबी परिसर में शनिवार को अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने परिसर के कैन फ ील्ड बालक छात्रावास तथा गौरा देवी व केपी बालिका छात्रावास का गहन निरीक्षण किया ।
इस दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.पंत ने केन फ ील्ड बालक छात्रावास में मंडी परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा भोजन एवम कमरों में दरी बिछाने का निरीक्षण किया जिससे छात्रावासी विद्यार्थियो को भविष्य दिक्कत न हो साथ ही विद्यार्थी छात्रावासों में शीघ्र प्रवेश ले सकेंगे। निरीक्षण में विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी तथा सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. गगन दीप होती शामिल रहे। इस दौरान डॉ. मोहन लाल, डॉ. हिमांशु लोहनी,डॉ. संतोष कुमार समेत पांडे व पालीवाल सहित छात्रावासी विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस बीच परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत राधा बिष्ट की माताजी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया,शोक सभा में विभागाध्यक्ष सहित शिक्षक, कर्मचारी एवम विद्यार्थी शामिल हुए। डीएसबी परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पंत के मुताबिक 13 अगस्त को सुबह 11.30 बजे परिसर में एंटी रैगिंग तथा एंटी ड्रग रैली का जबकि 14 अगस्त सुबह 11.30 बजे तिरंगा यात्रा का विशेष आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी परिसर परिवार को भाग लेना बेहद जरुरी है।