नैनीताल : दीपक सुयाल ने वोटिंग गीतों से नैनीताल में किये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें :-



नैनीताल । लोक गायक दीपक कुमार सुयाल  द्वारा मतदाताओं  मतदान करने के लिए तल्लीताल में कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।
आगामी लोकसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया ।
उन्होंने लोगों से  गीतों के माध्यम से अपील की कि “वोट जरूर डालना सरकार तुम बनाना ” आदि गीतों से लोगों को जागरूक किया । दीपक कुमार सुयाल लोक सांस्कृतिक कला समिति के अध्यक्ष भी है

Gunjan Mehra