नैनीताल। नैनीताल घूमने आए पर्यटकों ने नगर के मल्लीताल पंत पार्क में शराब के नशे में धुत होकर फड़ कारोबारी से कालगर्ल की मांग कर दी। इस पर फड़ संचालक ने मना किया तो पर्यटक गाली गलौच व मारपीट करने लगे। जिसकी सूचना फड़ कारोबारियों ने 112 के माध्यम से पुलिस को दी, सूचना के बाद कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो पर्यटक पुलिस से भी अभद्रता करने लगे , जिस पर पुलिस पर्यटकों को कोतवाली लेकर आई। नशे में चूर पर्यटकों ने कोतवाली में भी जमकर हंगामा काट दिया। कई घंटे तक पर्यटकों को कोतवाली में रखा गया, जब उनका नशा उतरा तो उन्हें होश आया, और पुलिस से माफी मांग छोड़ देने की गुहार लगाने लगे।
कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि वैष्णोपुरम कलोनी बरेली निवासी राहुल सिंह मेहरा व विमल लाल के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर छोड दिया गया।