.नैनीताल- जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार नैनीताल शहर के उन 62 नालों को जो वर्तमान में सिंचाई विभाग की देख-रेख में संचालित किये जा रहे हैं उनका हस्तान्तरण शासन के निर्देशों के क्रम में लोक निर्माण विभाग को किया जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि नालों के हस्तान्तरण के सम्बन्ध में जो भी विभागीय स्तर से अनुमति की कार्यवाही की जानी उसे शीघ्र पूर्ण करते हुए विभाग सभी नालों का संयुक्त रूप से सुदृढ़ीकरण, मरम्मत एवं अन्य कार्यों का अनुश्रवण करते हुए किए जाने वाले कार्यो का डीपीआर तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि नालों को भविष्य में सुव्यस्थित ढंग से रख-रखाव, जीर्णोद्वार किये जाने हेतु कार्यों की डीपीआर शासन को भेजी जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, सिंचाई अधिशासी अभियन्त अनिल वर्मा, सहायक अभियन्ता डीडी सती मौजूद थे।