नैनीताल । नगर के तल्लीताल क्षेत्र में बुधवार को नशे में धुत्त स्कूटी सवार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी,टक्कर मारने के बाद वह फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो कुछ दूर जाकर उसकी स्कूटी से दीवार से टकरा गई। पुलिस ने उसे राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल में उपचार दिलाकर चालानी कार्रवाई की।
तल्लीताल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह तल्लीताल गांधी चौक के समीप एक स्कूटी सवार युवक ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। इस बीच राहगीरों ने युवक को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन वह स्कूटी लेकर फरार हो गया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल अमित गहलोत ने उसका पीछा किया तो वह माल रोड में तेज गति के चलते दीवार से टकराकर सडक़ पर गिर कर चोटिल हो गया। राहगीरों से पूछताछ में बताया कि तेज गति से उसकी स्कूटी दीवार से टकरा गई।
राजकीय बी.डी. पांडे जिला अस्पताल में उपचार व मेडिकल परीक्षण में युवक के नशे में होने की पुष्टि हुई। तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने पर कैंट निवासी राजेश कुमार के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।