नैनीताल। शराब के नशे में धुत नेपाली युवक नगर के
समीपवर्ती हनुमानगढ़ी क्षेत्र में शौचालय करते वक्त करीब 50 फीट गहरी खाई
जा गिरा लेकिन बाद में पुलिस ने उसे सकुशल खाई से बाहर निकालने में
कामयाबी हासिल की।
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम को करीब 4.30 बजे उदय नेपाली शराब के
नशे में एरीज की तरफ अपने कमरे को जा रहा था कि हनुमानगढ़ी से थोड़ा आगे
जाकर लघु शंका करते वक्त वह करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। सूचना
मिलते ही तल्लीताल चीता मोबाइल शिव राज सिंह राणा थाने से अन्य फोर्स
मौके के साथ मौके पर पहुंचे और नेपाली उदय को सकुशल खाई से बहार निकाला।
बाद में उसके साथियों के पास उसके कमरे में भिजवा दिया गया। इस दौरान
मौजूद सभी नेपाली नागरिकों नैनीताल पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।