भवाली। पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट शनिवार सुबह सैनिक स्कूल पहुंचे जहा उन्हें विद्यालय में सांसद निधि से बने नवनिर्मित मोटिवेशन सेंटर का उद्घाटन किया इससे पहले उन्होंने कैंची धाम सहित श्यामखेत आश्रम व घोड़ाखाल स्थित गोलजू मंदिर में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करी। वही सैनिक स्कूल पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वी एस डंगवाल ने सांसद का स्वागत किया यहा उन्होंने पांच लाख रुपए निधि से बने नवनिर्मित एन डी ए मोटिवेशनल सेंटर का उद्घाटन करते हुवे छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया कहा कि सैनिक स्कूल पर देश को गर्व है सांसद ने घोड़ाखाल में बन रही टाइल्स सड़क का निरीक्षण भी किया यहाँ स्थानीय निवासियों ने सांसद से सड़क चौड़ीकरण की मांग रखी जिसपर उन्होंने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया इस दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा मण्डल अध्यक्ष पंकज अद्वेती जिला कार्यकारणी सदस्य शिवांशु जोशी प्रकाश आर्या लवेंद्र क्वीरा सचिन गुप्ता शिप्रा जोशी मीनाक्षी आर्या सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
Related Posts
नैनीताल : उपजिलाधिकारी ने फूड वैनों की जांच की
- Gunjan Mehra
- September 9, 2023
- 0