नैनीताल। सूबे के राज्यपाल ले.जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह 2 व 3 अप्रैल 2024 को नैनीताल जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि राज्यपाल सिंह 2 अप्रैल की शाम को 4 बजे जीटीसी हैलीपेड देहरादून से हैली द्वारा प्रस्थान कर शाम को 5 बजे जीटीसी हैलीपेड कैलाखान नैनीताल पहुचेंगे तथा 5.10 बजे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम राजभवन नैनीताल में करेंगे। राज्यपाल सिंह 3 अप्रैल (बुधवार) को प्रात: 7 बजे गोल्फ कोर्स राजभवन में प्रतिभाग करेंगे तथा 11 बजे से 12 बजे के मध्य अधिकारियों से वार्ता करेंगे तथा 3.50 बजे कैलाखान हैलीपेड से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।