भीमताल। ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने मंगलवार को ग्राम पंचायत हैड़ियागांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में उन्हें ताला लटका मिला। स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी कर्मचारी नहीं मिला। जिस पर प्रमुख ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा इस तरह की लापरवाही से ग्रामीणों को अचानक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर फजीहत उठानी पड़ती है। ब्लॉक प्रमुख ने मंगलवार को डेढ़ बजे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्हें ताला लटका मिला। बोर्ड में कोई सूचना और नहीं कर्मचारियो के नंबर मिले। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने की स्पष्ट जानकारी मांगी। प्रमुख ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के लिए पहुंचते हैं परंतु कर्मचारियों की गैर हाजिरी व कोई संपर्क नंबर न होने से परेशानी उठानी पड़ती है। इस प्रकार की लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने सीएमओ से प्रकरणों की जांच करने व कर्मचारियों से समय के अनुसार केंद्र में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि कमल जोशी भी मौजूद रहे।