नैनीताल/रामनगर। सीएमओ नैनीताल डॉ. हरीश पंत के दिशा निर्देशन में गुरुवार को रामनगर व कालाढुंगी में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी करते हुये कई क्लीनिकों के खिलाफ जुर्माने व क्लिनिक बंद करने की कार्यवाही की। मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: स्वास्थ विभाग के द्वारा मोहल्ला लखनपुर स्थित रावत क्लिनिक पर छापामारी कार्यवाही की व क्लिनिकल स्टेबलिश बिल में पंजीकरण नही पाये जाने पर क्लिनिक बन्द कराते हुए 50 हजार रुपये का जुर्माना डाला व ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने मेडिकल बन्द करा दियाए टीम ने इसके बाद रावत डेंटल क्लिनिक व कुमायूँ डेंटल क्लिनिक का भी पंजीकरण नही होने पर जुर्माने व क्लिनिक बंद करने की कार्यवाही की, इसके बाद टीम ने पीरूमदारा में हरिशंकर सरकार के यहां छापा मारा तो वहां दो महिलाओं को ड्रिप लगी हुए पाया गया जबकि पूर्व में उक्त चिकित्सक के विरुद्ध चेतावनी की कार्यवाही की गयी चुकी है फि र भी पंजीकरण नही होने व ड्रिप चढाए जाने पर जुर्माना करते हुये क्लीनिक बन्द करा दी। इसके टीम ने प्रिया क्लिनिक पर छापा मारा जहां नेचुरोपैथी की डिग्री पर संचालक एलोपैथी की दवाये चलाते हुये मिला जिसके विरुद्र भी जुर्माना व क्लिनिक बंद किये जाने की कार्यवाही की गयी। रामनगर में पांचों क्लीनिकों पर 25 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये के जुर्माना किये गये। इसके बाद टीम ने कालाढुंगी में मदीना क्लिनिक व जनता क्लिनिक पर छापेमारी की तथा पंजीकरण नही मिलने पर इनके खिलाफ भी 50-50 हजार रुपये के जुर्माने व क्लिनिक बन्द कराये जाने की कार्यवाही की गयी। छापेमारी की कार्यवाही में एसीएमओ डॉ रश्मि भंडारी तथा डॉ. कुमुद पंत, ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, प्रधान सहायक मनोज बिष्ट, अभिषेक सोदई, देवेन्द्र मेहरा आदि मौजूद रहे। इधर सीएमओ डॉ हरीश पंत ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सकों तथा अवैध पैथोलॉजी लेबो के छापेमार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
Related Posts
नैनीताल : भवन बना रहें लोग और मलवा साफ कर रही नगर पालिका
- Gunjan Mehra
- December 16, 2023
- 0