नैनीताल: तेज रफ्तार कार हाटमिक्स प्लांट से टकराई, बाल बाल बचे दो लोग

ख़बर शेयर करें :-

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे प तेज रफ्तार आ रही कार छड़ा बाजार के समीप अनियंत्रित होकर हाटमिक्स प्लांट में खड़े रोलर से टकरा गई।  इस हादसे में वहान में सवार दो लोग बाल-बाल बच गए और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान कार क्षतिग्रस्त हो गई। वही गनीमत रही कि हाटमिक्स प्लांट में कार्यरत कर्मी भी बच गए।
जानकारी के अनुसार नोएडा से अक्षत व विजय कार यूके 16 सीएक्स 8073 से अल्मोड़ा को जा रहे थे तभी दोनों मध्य रात्रि करीब साढ़े तीन बजे हाइवे पर छड़ा बाजार के समीप पहुंचे थे कि तभी अचानक उनकी तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर हाटमिक्स प्लांट परिसर के अंदर जा घुसी। प्लांट परिसर में खड़े रोलर से टकराने के बाद कार रुकी। कार के टकराने की जोरदार आवाज सुन आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल की ओर दौड़े। कार के अंदर से दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Gunjan Mehra