नैनीताल : होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक होटल में कार्यरत कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मामला हृदयघात का माना जा रहा है। पुलिस ने पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हयात नगर अमरोहा निवासी साजिद (33) मल्लीताल स्थित होटल में काम करता था। शनिवार दोपहर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन फ ानन में होटल कर्मी उसे लेकर राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचे, मगर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने तत्काल स्वजनों को बुलाकर पंचनामें की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने बताया कि चिकित्सकों के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला हृदयघात का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा।

Gunjan Mehra