नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक पति ने बेवजह पत्नी की पिटाई कर दी। रात मां के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन किसी तरह बच्चों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई। सुबह पत्नी कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच गई। जहां पति-पत्नी की काउंसलिंग की गयी,लेकिन मामला सुलझ नहीं पाया।
जानकारी के मुताबिक मल्लीताल क्षेत्र निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि बुधवार रात पति शराब के नशे में घर पहुँचा और उससे मारपीट करने लगा। बच्चों ने बीच बचाव कर किसी तरह उसकी जान बचाई। अक्सर पति उसके साथ मारपीट और प्रताडित करता है। शिकायत के बाद पुलिस ने पति को कोतवाली बुलाया तो वह पत्नी से कार्रवाई नहीं करने की गुहार लगाने लगा मगर पत्नी तलाक की मांग पर अड़ी रही। एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि पति-पत्नी की काउंसलिंग के बाद आगे की कार्रवाई के लिए परिवार न्यायालय जाने की सलाह दी गयी है।