नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा त्रैमासिक न्यूज़लेटर का किया जायेगा प्रकाशन , समाचार एकत्र करने साथ इन चीजों का भी दिया जाएगा प्रशिक्षण

ख़बर शेयर करें :-


————
कुमाऊं विश्वविद्यालय की प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के प्रचार-प्रसार एवं इस गतिविधियों में विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस बैठक में तय किया गया कि अप्रैल माह से विश्वविद्यालय द्वारा त्रैमासिक न्यूज़लेटर का प्रकाशन किया जायेगा जिसमें शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुसंधान सफलताओं, परिसरों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों, संकाय और छात्र उपलब्धियो के प्रचार-प्रसार के साथ ही उत्तराखंड की सांस्कृतिक परम्पराओं और धरोवरों से युवा पीढ़ी को अवगत कराया जाएगा।  

बैठक में यह भी तय किया गया कि त्रैमासिक न्यूज़लेटर के संपादक – मंडल में छात्रों को भी सम्मिलित किया जाएगा ताकि इसके माध्यम से छात्रों को समाचार एकत्र करने, लिखने और प्रस्तुत करने, संपादकीय, लेख, फीचर, कॉलम, कार्टूनिंग, स्केचिंग, फोटोग्राफी, संपादन और लेआउट डिजाइनिंग की प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया जा सके।

इस अवसर पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो० नीता बोरा शर्मा, कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, वित्त-नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, परीक्षा नियंत्रक डॉ० महेंद्र राणा, प्रो० शिरीष मौर्या, डॉ० राजेश्वर कमलकांत, डॉ० शिवांगी चन्याल, डॉ० जीतेन्द्र लोहनी, श्री के०के० पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Gunjan Mehra