नैनीतालः कुमाऊं की बेटी हेमलता ने बढ़ाया मान! नए संसद भवन में उकेरी लोककला ऐपण, मिल चुके हैं कई अवार्ड

ख़बर शेयर करें :-

कुमाऊं की ऐपण आर्टिस्ट हेमलता कबडवाल ‘हिमानी’ ऐपण कला में अपने अद्भुत प्रयोगों के लिए जानी जाती हैं. हिमानी ऐपण कला के क्लासिक स्वरूप को बनाये रखते हुए नए प्रयोगों से ऐपण को लोकप्रिय बनाने का काम कर रही हैं। उनका ये प्रयास अब नए संसद भवन तक भी पहुंच गया है।

जी हाँ! भारत के नए संसद भवन में उत्तराखंड की प्रसिद्ध ऐपण कला को भी स्थान मिला है और इसमें केंद्र सरकार की ओर से जन जननी जन्म भूमि प्रोजेक्ट के तहत मुक्तेश्वर की रहने वाली हिमानी कबड़वाल ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए नए संसद भवन की वॉल पर उत्तराखंड की लोककला ऐपण को बेहद खूबसूरती के साथ उकेरा है।

ऐपण कला के संरक्षण और संवर्धन के लिए हेमलता( हिमानी) पिछले कई समय से लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने उत्तराखंड ही नही बल्कि भारत के विभिन्न राज्यो के कलाकारों के साथ मिलकर नए संसद भवन के लिए वॉल पेंटिंग तैयार की है। ये पेंटिंग इसीलिए भी खास है क्योंकि ये 80 फुट की पेंटिंग है जो विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग में शामिल हो गयी है।

ये पेंटिंग बिहार में बनाई गई है यहां इसी वर्ष जनवरी में देश के विभिन्न राज्यो से कलाकर एकत्रित हुए थे। और इस वॉल पेंटिंग प्रोजेक्ट को सबने मिलकर 7 दिन में पूरा किया। पेंटिंग में भारत के तीर्थ स्थल, लोककलाएं,गंगा नदी,और आदिवासी जनजीवन इत्यादि को दर्शाया गया है।

उत्तराखंड की लोककला ऐपण को इस विशाल पेंटिंग में हेमलता ने गेरू बिस्वार की मदद से दिवाली पर मुख्य रूप से बनाई जाने वाली ऐपण जिसमे लक्ष्मी चौकी गणेश चौकी इत्यादि शामिल है को वसोधरा और बेलों के साथ बनाया है। हेमलता इस प्रोजेक्ट को पाकर खुद को गौरवशाली बताती है।

इससे पहले भी हेमलता को कई प्रोजेक्ट मिल चुके है जिनके माध्यम से उन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को देशभर तक पहुंचाया है इसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिल चुके है।

News Desk