नैनीताल। सांसद अजय भट्ट का पुनः नैनीताल संसदीय क्षेत्र से लोक सभा चुनाव में भारी मतों से जीत प्राप्त करने के बाद प्रथम नैनीताल आगमन पर माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष विकास जयसवाल उपसचिव सुमित खन्ना कोर कमेटी सदस्य सुमित जेठी तथा संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत सम्मान किया।
साथ हो नैनीताल के व्यापारियों तथा शहर के मसलों को ख़ास तौर से मल्टी लेवल पार्किंग को यथा संभव स्थानों पर तुरंत करवाये जाने की बात पुरजोर्ता से रखी।
मॉल रोड को बीते वर्षों के तरह भारी सीजन में मई से जून तक 6 से 9 बजे तक ट्रैफिक के लिये बंद करे जाने तथा नैनीताल की बिगड़ती पर्यटन छवि में सुधार हेतु साफ़ सफ़ाई और पर्यटन के लिए अन्य सुविधाएँ देने के बारे मैं बातचीत करी।
सांसद महोदय ने सभी बातों को आगे बड़ाये जाने तथा करवाने के लिए उनके द्वारा लिखित में करने का आश्वासन दिया।