नैनीताल : मां नयना देवी व्यापार मंडल ने पर्यटकों के साथ मारपीट की करी निंदा  , कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें :-


नैनीताल ।  मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल  द्वारा पुलिस प्रशासन से
अनुरोध किया गया है कि बीते दिन पर्यटकों और टैक्सी चालकों के
बीच मारपीट की घटना का प्रकरण एक बार पुन: सामने आया है और पूर्व में हो
चुकी इस प्रकार की घटनायें बार बार सामने आ रही हैं इसीलिए इसकी निष्पक्ष
तरीके से जाँच होना जरुरी है। मामले को लेकर संगठन की ओर से कोतवाली
प्रभारी को ज्ञापन भी सौपा गया।
संगठन का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि नैनीताल नगर में
इस प्रकार की घटनायें बार बार होना और पर्यटक के साथ मारपीट निंदनीय होने
के साथ हमारे नैनीताल की और हम शहर वासियों की और साथ ही पर्यटन छवि के
लिए बेहद घातक है और अत्यंत गलत संदेश देती है। कहा कि हालॉकि पर्यटक
द्वारा भी किसी भी अनैतिक या अश्लील माँग का किसी से भी अपने नैनीताल
भ्रमण के दौरान करना गलत और दंडनीय है और संबंधित घोड़ा या टैक्सी चालक
द्वारा इस बात की रिपोर्ट उपस्थित पुलिस अधिकारी या थाने को करनी चाहिए
ना की कानून अपने हाथ में लेकर पर्यटक के साथ मारपीट करी जाये।  कहा कि
यह भी जाँच का विषय है कि मारपीट करने वाले क्या किसी टैक्सी यूनियन से
पंजीकृत हैं या नहीं या फि र इनका कोई सत्यापन किया गया है की नहीं।

Gunjan Mehra