नैनीताल । उत्तराखंड देवभूमि की परम्परागत परिधान पहाड़ की संस्कृति को इन दिनों ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट उड़ीसा राज्य के लोगो को रूबरू करा रहे हैं। इन दिनों कुमाऊं मण्डल का नौ सदस्यीय दल उड़ीसा भ्रमण यात्रा पर पहुंचा है। कुमाऊं की विशेष परंपराओं का विषेश पहचान उड़िसा निवासियों को काफी भा रही है।
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत रघुराजपुर का भ्रमण किया। साथ ही जगननाथ पूरी उड़ीसा भुवनेश्वर में स्थित लिंगराज मंदिर ,धौलीपुरी मंदिर तथा बुद्ध मंदिर के दर्शन कर सबके कल्याण की कामना की साथ ही ग्राम पंचायत रघुराजपुर का भी भ्रमण किया।
ब्लाक प्रमुख डा.हरीश सिंह बिष्ट ने बताया यहां की ग्राम पंचायत ने हस्त कला को पंचायत ने आजीविका का माध्यम बनाया है। हस्तशेली ने गांव के निवासियों द्वारा आजीविका वर्धन किया है।ग्राम पंचायत रघुराजपुर में ग्रामीणों द्वारा एक आर्ट गैलरी का निर्माण किया गया है जिसमें पेंटिंग एवम अन्य कलाकृतियों पर स्थानीय लोगों, बहुत बारीकी से कार्य कर खूबसूरत तस्वीर बनाई जाती है स्थानीय नागरिकों द्वारा अपने गांव में ही एक बाजार डेवलप किया गया है।
जिसमें परिवार के सभी सदस्य इसी काम पर लगे रहते हैं। स्थानीय एवं पर्यटक वहां पर आकर के उस गैलरी का आनंद लेते हैं। यहां के निवासियों को उत्तराखंड की संस्कृति परंपरा, पर्यटन स्थलों को फोटोग्राफी पीपीटी के माध्यम से ब्लॉक प्रमुख द्वारा दिखाया गया। उड़ीसा के लोगों ने फोटोग्राफी को देख काफी सराहना की।
इस दल में भीमताल ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट, रामगढ़ प्रमुख पुष्पा नेगी, बाराकोट प्रमुख विनिता फर्तियाल, पाटी प्रमुख सुमनलता , हवालबाग प्रमुख बबिता भाकुनी , चौखुटिया प्रमुख किरन बिष्ट, खटीमा प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी, काशीपुर प्रमुख अर्जुन कश्यप,बेतालघाट प्रमुख आनंदी बधानी शामिल हैं।