नैनीताल स्थित रोपवे में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्म0 द्वारा संयुक्त रूप से मॉक एक्सरसाइज की गयी । मॉक एक्सरसाइज के तहत ट्राली को अचानक रुकवाकर ट्राली मे सवार विक्टिमों का रोप के सहारे सकुशल रेस्क्यू किया गया तथा चिकित्सा टीम के चैकप के उपरांत उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय पहुंचाया गया।उक्त मॉक एक्सरसाइज में *अग्निशमन अधिकारी नैनीताल किशोर उपाध्याय द्वारा मय कर्मचारियों सहित प्रतिभाग* किया गया।