नैनीताल । नगर में जल्द ही पैडल रिक्शा पूरी तरह से बंद
होने वाले हैं। ब्रिटिश समय से चल रहे पैडल रिक्शा की संख्या 70 में से
वर्तमान में मात्र 11 ही रह गयी है।
पालिका सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नैनीताल में कुल 39 ई- रिक्शा
चलाने की अनुमति दी गई है। वर्तमान समय में 25 ई- रिक्शा चलाये जा रहे
हैं। चार्जिंग की व्यवस्था न होने के कारण 14 ई- रिक्शा नहीं लाये गए
हैं जिस कारण 11 पैडल रिक्शा अभी भी चलाये जा रहे थे जबकि शेष 69 पैडल
रिक्शा को कबाड़ में तब्दील कर दिया गया है। जिसके बाद अब नैनीताल में
केवल ई- रिक्शा ही चलाये जाएँगे। बता दें कि बहुत समय ई -रिक्शा चार्जिंग
के लिए जगह नहीं मिल रही थी,जिस कारण रिक्शा यूनियन की ओर से ई रिक्शा
नहीं लाये गए थे,अब पालिका की ओर से डीएसए मैदान के पास ई- रिक्शा
चार्जिंग प्वाइंट बनाया गया है, जिसकी पुष्टि नगर पालिका के अधिशासी
अधिकारी राहुल आनंद ने भी की है।