नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 28वें फागोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को संस्था के बाल कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की फूलों की होली विषय पर आधारित होली का प्रदर्शन किया जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।
इससे पूर्व परंपरा संस्था के निदेशक व देवभूमि उत्तराखंड के पारंपरिक लोक चित्रकार बृजमोहन जोशी के निर्देशन एवं प्रशिक्षण में भूमियाधार ग्राम सभा के बाल कलाकारों द्वारा होली का गायन किया। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी मनोज साह एवं भारतीय शहीद सैनिक स्कूल की राष्ट्रपति पुरुष्कार प्राप्त शिक्षिका डा. रेनू बिष्ट को स्मृति चिह्न भेंट कर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी, संरक्षक गिरीश जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह, राजेंद्र साह, मुकेश जोशी, बिमल साह, मुकुल जोशी, हरीश राणा, कमलेश ढौंढियाल, सतीश पांडे, आशू बोरा, मिथिलेश पांडे, भीम सिंह कार्की, हिमांशु जोशी, मोहित साह, दीपक साह, प्रदीप जेठी, अतुल साह, डा. मनोज सिंह बिष्ट, दीप गुर्रानी, गिरीश भट्ट, हीरा रावत, हिमांशु ओली, रानी साह, डा. सरस्वती खेतवाल, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी, गीता साह, कलावती असवाल, भारती साह, आभा साह, विनीता पांडे, सुमन साह तथा प्रेमा अधिकारीए उपस्थित रहे। संचालन मुकेश जोशी, नवीन पांडे एवं मीनाक्षी कीर्ति ने किया।