नैनीताल । नगर के समीपवर्ती क्षेत्र नारायण नगर के समीप पिकप पलटने से डीएसबी कंपाउंड आउटहाउस नैनीताल निवासी 18 वर्षीय युवक अभिषेक पुत्र दीपक कुमार की मौत हो गई और साथ ही अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। साथ ही 19 वर्षीय युवक उदय पुत्र मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए हायर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार पिकप में घरेलू सामान लेकर बिजनौर की तरफ जा रहे थे इस दौरान वाहन नारायण नगर के समीप अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गया। वाहन में 5 लोग सवार थे जिसमें 18 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए हैं।
बीडी पांडे अस्पताल में इमरजेंसी में तैनात डॉण् नेहल रतन ने बताया की युवक अभिषेक जो डीएसबी परिसर के आउटहॉउस में रहता था वाहन में दुर्घटना के समय युवक की मौत हो गई थी और उदय को गंभीर चोटे आई है जिसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पंचनामा पर सब को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चेरी में रख दिया है जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।