नैनीतालः पर्यटन सीजन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने कसी कमर! एसपी की अध्यक्षता में हुई बैठक, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने पर हुआ मंथन

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। बीते रोज रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में एसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र की अध्यक्षता में सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन के दौरान बेहतर सुविधाएं और यातायात व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नगर क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित, यातायात निरीक्षक नैनीताल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल नैनीताल, थानाध्यक्ष और होटल एसोसिएशन एवं टैक्सी संचालक मौजूद रहे। संगोष्ठी में आगामी पर्यटन सीजन को लेकर प्लान बनाया गया और तय किया गया कि पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने के पर कालाढूंगी रोड में रूसी बाइपास-नारायण नगर पार्किंग से प्रति यात्री 50 रुपए और हल्द्वानी रोड की रूसी बाइपास पार्किंग से 60 रुपए प्रति यात्री की दर से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल लाया जाएगा,साथ ही नैनीताल में अब केवल पंजीकृत होटलों के गाइड ही पर्यटकों का मार्गदर्शन कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग एवं नगरपालिका सामूहिक रूप से अभियान चलाकर उन्हें निर्धारित आईडी उपलब्ध करवाएंगे। बैठक में होटल कारोबारियों ने अवगत करवाया कि सुबह शाम कुछ बाइकर्स तेज रफ्तार से बाइक चलाते है जिसकी वजह से हादसे होने के आसार बनते है पूर्व में भी इन तेज रफ्तार बाइकर्स ने पैदल चलने वालों को टक्कर मारी है इस मामले में उन्होंने क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित से संज्ञान लेने को कहा गया। बैठक में ये भी तय किया गया मॉल रोड में अवैध रूप से जो भी टैक्सी या कोई अन्य वाहन खड़ा दिखाई देगा तो उन पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। पर्यटन सीजन में वन वे ट्रैफ़िक व्यवस्था का सख़्ती से पालन करवाया जाएगा। चिड़ियाघर रोड पर भीड़ ज़्यादा होने से जाम की स्थिति बन जाती है लिहाजा वहां इंडिया होटल के पास से शटल वाहनों को व्यवस्थित ढंग से लाइन के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा पर्यटन सीजन में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी होटलों में और शहर में पुलिस सत्यापन करवाना सुनिश्चित करेगी।

News Desk