नैनीताल । नगर के तल्लीताल क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल की आठवीं की छात्रा के अपहरण के आरोप झूठे निकले। सीसीटीवी फुटेज और छात्रा से पूछताछ के बाद इस तरह का कोई भी मामला ही नहीं निकला। ढाई घंटे तक छात्रा की काउंसलिंग करने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पूछताछ में छात्रा द्वारा डर से कहानी गढऩे की बात सामने आई है।
बता दे कि सोमवार देर शाम शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में अध्यनरत आठवीं की छात्रा ने एक युवक द्वारा उसका अपहरण का प्रयास किए जाने की जानकारी परिजनों को दी थी। सूचना के बाद तल्लीताल पुलिस तत्काल मौके की छानबीन में जुट गई। देर रात तक पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले मगर उसमें कुछ भी नजर नहीं आया। इधर मंगलवार को पुलिस ने जब छात्रा से पूछताछ की तो उसके द्वारा लगाए गए आरोप निराधार निकले। उसने पुलिस को परिजनों के डर के कारण झूठ बोलने की बात बताई।
मामले में तल्लीताल के थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप के पीछे क्या कारण रहा पूछताछ के बाद भी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन उसकी काउंसलिंग के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।