नैनीताल। रिक्शा यूनियन की मॉंग पर जल्द ही ई रिक्शा का किराया दोगुना होने वाला है। तल्लीताल से मल्लीताल मात्र 1.50 किलोमीटर के लिए 20 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा।
2016 में रिक्शे का किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये किया गया था।
8 साल बाद किराया दोगुना होने जा रहा है।
स्कूली बच्चों को 50 प्रतिशत की होगी छूट
नैनीताल में रिक्शे का किराया 20 रुपये प्रति व्यक्ति होने जा रहा है।लेकिन स्कूली बच्चों को इसमें राहत दी जाएगी।जिसके बाद स्कूली बच्चों से 10 रुपये किराया लिया जाएगा।