नैनीताल : रोपवे केबिल कार बीच राह में रुकी, आधे घंटे तक हवा में अटके रहे कर्मचारी, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । नगर के मल्लीताल स्थित रोपवे (केबिल कार) में तकनीकी खराबी आने के चलते बुधवार को केबिल कार बीच राह में ही रुक गयी। ट्राली में सवार बिजली विभाग के दो कर्मचारी आधे घंटे तक हवा में अटके रहे। सूचना के बाद पहुंची एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ तथा अग्निशमन विभाग और अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने विशेष रेस्क्यू अभियान चला कर दोनों यात्रियों को रस्सी के सहारे सफलतापूर्वक ट्राली से नीचे उतारा, जिनको बाद में तत्काल राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल ले जाया गया।
बता दें कि बुधवार को नैनीताल में विभिन्न विभागों ओर से संयुक्त रूप से आयोजित की गई इस विशेष मॉक ड्रिल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के इंतजामों को परखा गया। बुधवार को एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ तथा अग्निशमन विभाग समेत पुलिस, ऊर्जा निगम व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमों की ओर से मॉक ड्रिल आयोजित की गई। सुबह साढे नौ बजे आपदा प्रबंधन कक्ष को सूचना मिली कि तकनीकी खराबी आने के चलते रोपवे की ट्राली बीच मे ही अटक गई है जिसमें दो यात्री फ ंसे हुए है।
सूचना पर एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आरएस धपोला मय टीम के मौके पर पहुंचे। इस बीच एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम में भी पहुंच गई। टीमों ने ट्रॉली में फंसे यात्रियों को संयम बरतने को कहा। टीमों ने करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू अभियान चला कर दोनों यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बीडी पांडे जिला अस्पताल लेकर गयी। मॉकड्रिल में एनडीआरएफ के 13 जवानों समेत एसडीआरएफ के 10 कर्मचारी और अग्निशमन विभाग व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Gunjan Mehra