नैनीताल । जिला मुख्यालय नैनीताल स्थित राजकीय
बी.डी.पांडे जिला अस्पताल में सोमवार को राज्य स्तरीय कायाकल्प योजना के
तहत कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण किया।
बता दें कि टीम प्रभारी डा. अमित कुमार के नेतृत्व में पहुंची कायाकल्प
की टीम ने जिला अस्पताल की साफ -सफ ाई के साथ ही भर्ती मरीजों को दी जा
रही सुविधाओं, दवाओं के साथ ही उपकरणों व दस्तावेजों की गहनता से जांच
पड़ताल की। इस दौरान टीम ने भर्ती मरीजों से बातचीत के साथ ही जिला
अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली। टीम
ने इस दौरान जिला अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए टीम प्रभारी डॉ. अमित
कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में साफ -सफाई समेत अन्य व्यवस्थाएं
बेहतर पाई गई हैं। बताया कि जिला अस्पताल में बीते वर्ष किए गए कार्यों
के दस्तावेज का निरीक्षण किया गया है। बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट शासन को
भेजी जाएगी। जिसके बाद कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों को रैंक दी
जाएगी। बताया कि निरीक्षण कार्य संतोषजनक पाया गया है। इससे पूर्व जिला
अस्पताल प्रबंधन की ओर से अस्पताल में पहुंचने पर स्वागत किया गया।
दूसरी ओर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण कुमार टम्टा
ने कहा कि इस वर्ष का यह तीसरा व अंतिम निरीक्षण था,जल्द ही कायाकल्प की
टीम की ओर से परिणाम घोषित कर दिये जाएँगे। निरीक्षण के दौरान डॉ अमित
कुमार, डॉ. राजीव बजाज तथा डॉ आयुशी भट्ट समेत अस्पताल प्रबंधन से जुड़े
चिकित्सक व तकनीकी स्टाफ मौजूद था।