नैनीताल : शिक्षक संघ कूटा ने कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत से भेंट कर प्राध्यापकों की मांगों के संबंध में वार्ता की

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा शिष्ट मंडल ने कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल प्रो.दीवान एस रावत भेंट कर प्राध्यापकों की विभिन्न मांगो के संबंध वार्ता की । कूटा नए कुलपति को पुष्प गुच्छ भेट किया।कूटा ने कहा कि प्राध्यापकों का करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोन्नति की प्रक्रिया जल्दी से जल्दी संपन्न कराई जाय। सहायक प्राध्यापकों के एडवांस इंक्रीमेंट लगाने हेतु लंबित प्रक्रिया पर त्वरित कार्यवाही की जाय, प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों को राज्य सरकार की गोल्डन कार्ड योजना को लागू किया जाए तथा राज्य सरकार द्वारा जारी की सामूहिक बीमा योजना एवम बचत को लागू किया जाए जिसका शासनादेश जनवरी 2024 को ही हो गया था किंतु लंबित है । कूटा ने वर्ष के होने वाले शीत एवम ग्रीष्म छुट्टी की संख्या कम करने पर कहा की ई एल सुविधा लागू हो अथवा पूरा छुट्टियां दी जाय।। ।10 साल प्रोफेसर हो चुके शिक्षको को लेवल 15 दिए जाने की कार्यवाही शीघ्र संपन्न कराई जाय जिसे सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय में लागू किया जा चुका है । आवास की रिपेयर कराने तथा स्पेशल कैजुअल लीव सहित अन्य शासनादेश लागू करने का अनुरोध कूटा नए किया ।कूटा शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी,महासचिव डॉ.विजय कुमार उपसचिव डॉ.संतोष कुमार ,डॉक्टर उमंग इत्यादि रहे।

Gunjan Mehra