नैनीताल : चोरों ने बंद कमरे का ताला तोड़ चोरी की वारदात को दिया अंजाम , सोने चांदी के गहनों समेत नगदी पर किया हाथ साफ

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में चोरों ने एक बंद
कमरे का ताला तोडक़र चोरी को अंजाम दिया है। कमरे में रहने वाले व्यक्ति
ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की
है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मल्लीताल टेलीफ ोन एक्सचेंज
निवासी मो. मौमान ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि वह 25
सितम्बर को छुट्टी लेकर अपने घर गया था जब वह दो अक्टूबर को नैनीताल वापस
पहुंचा तो उसके कमरे के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। उसने कमरे के
अंदर जाकर देखा तो वहां सामान भी बिखरा हुआ था। जब ठीक से कमरे में सामान
की जांच की तो उसके कमरे से बच्चों के नए कपड़े, बर्तन तथा चांदी का
पेंडल व सोने की अंगूठी के साथ सात से आठ हजार रुपये भी गायब हुए थे।
उसको कमरे में चोरी का अंदाजा होते ही कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए
कार्रवाई की मांग की। मामले में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर
सोलंकी ने बताया कि मामले में शिकायत कर आधार पर सीसीटीवी कैमरों की
फुटेज की जांच की जा रही है।