नैनीताल : यह है नैनीताल की सबसे सस्ती मार्केट , यहां आए तो इस मार्केट से जरूर करें शॉपिंग, मात्र 100 रुपए में खरीद सकतें हैं शानदार स्वेटर

ख़बर शेयर करें :-

सरोवर नगरी नैनीताल उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां देश विदेश से सैलानी सुंदर वादियों का दीदार करने के लिए पहुंचते है। नैनीताल सिर्फ घूमने तक ही सीमित नहीं बल्कि शॉपिंग प्लेस के लिए प्रसिद्ध है। यहां से पर्यटक जमकर शॉपिंग भी करते है। नैनीताल में एक ऐसी मार्केट है जहां पर सबसे सस्ता सामान मिलता है। यहां से सिर्फ पर्यटक ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग भी शॉपिंग करते है। इस मार्केट का नाम है पंत पार्क।

नैनीताल के मल्लीताल पंत पार्क में यह मार्केट लगती है। हालांकि यह मार्केट कुछ घंटो के लिए ही लगती है। इस मार्केट के खुलने का समय 3 बजे से 6 बजे तक है। इस मार्केट में आपको 100 रूपए से चीजे मिलना शुरू हो जाता है। यहां पर अच्छी स्वेटर ही 100 रूपए से मिलाना शुरू होती है और 350 तक मिल जाती है। इसके आलावा यहां गर्मी हो या जाड़ों हर तरह के कपड़े मिल जाते है। जैसे कोट, जैकेट, स्वेटर, मोजे, टोपी , टॉप , कुर्ती , प्लाजो, यह सारी चीजे काफी सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाती है। जो स्वेटर आपको बाजार में ₹ 1000 से 1200 तक में मिलती है वही स्वेटर आप यहां ₹ 300 तक के दामों में खरीद सकतें हैं। इसके साथ ही इस मार्केट ज्वैलरी भी आपको मिल जाएगी। साथ ही यहां खाने के लिए भी हर चीज उपलब्ध हो जाएगी। यहां स्विटकॉर्न, मूंगफली, , चाय, काफी , चाउमिन , मोमो के साथ ही अन्य खाने की चीजे भी आसानी से मिल जाती है।

Gunjan Mehra