नैनीताल : पर्यटन नगरी में चरमराई सफाई व्यवस्था , जगह जगह लगे कूड़े में ढेर

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । नगर में नगर पालिका के 10 कूड़ा वाहनों में से आठ के खराब होने से जगह जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं। सडक़ों में लगे कूड़े के ढेर को देख लोग पालिका की सफाई व्यवस्था पर कई सवाल उठा रहे हैं।
बता दें कि पर्यटन नगरी व हाईकोर्ट से लेकर सभी उच्च अधिकारियों के कार्यालय नैनीताल में होने के बाद भी यहां सफाई व्यवस्था कई बार चरमरा जाती है। इधर बीते एक सप्ताह से नैनीताल में कई जगह कूड़े के ढेर दिखाई दे रहे हैं। लोग सोशल मीडिया में कूड़े की फोटो शेयर कर पालिका अधिकारियों से सफाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं मैट्रोपोल फिल्ड में भी कूड़े का ढेर लगा हुआ है। तो जू रोड में सडक़ किनारे रखे कूड़ेदान के भरने के बाद कूड़ा सडक़ में फैला बिखरा पड़ा है। जबकि नगर पालिका की ओर से रोजाना पूरे शहर में सफाई कराई जाती है। लेकिन एक सप्ताह से जगह जगह लगे कूड़े के ढेर को देख लोग पालिका की सफाई व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन पालिका की ओर से वाहन खराब होने के कारण यह स्थिति बनने की बात कही  है।
मामले में ईओ राहुल आनंद ने बताया कि पालिका के 10 कूड़ा वाहनों में से आठ वाहन एक साथ खराब हो गए हैं। जिसके चलते शहर से कूड़ा नहीं उठ पाया है। बताया कि वाहन ठीक होते ही कूड़ा उठा दिया जाएगा।

Gunjan Mehra